बकरा ईद

क्यों मनाई जाती है बकरीद? अरबी में बकरीद का मतलब (Meaning) होता है – “क़ुरबानी की ईद। ” इस्लाम धर्म में विश्वास रखने वाले लोगों का यह एक प्रमुख त्यौहार (Festival) है। यह रमज़ान के पवित्र महीने की समाप्ति के 70 दिनों बाद मनाया जाता है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हज़रत इब्राहिम अपने पुत्र हज़रत इस्माइल को इस दिन खुदा के हुक्म पर खुदा की राह में कुर्बान करने जा रहे थे (बलि देने जा रहे थे) तो अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में यह पर्व मनाया जाता है और फिर शुरू हुई परम्परा बकरीद मनाने की। विचारणीय विषय है कि हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत ...